विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

नहीं चाहिए प्रभु हमें तुम्हारी भाषा

 नहीं चाहिए प्रभु हमें, तुम्हारी भाषा

नहीं चाहिए प्रभु हमें तुम्हारी भाषा 

नहीं चाहिए।।

देश की एकता बढ़ाने के लिए कह कर 

कोशिश कीजिए हम सहारा देंगे माने कहकर 

हमसे नए-नए संस्थाओं को खुलवा कर 

रहे हैं आप उच्च पद पर।।

हमारे ऊपर राज़ करने के लिए…

हमें नीचे गिरा के 

हमें मानसिक रूप से हराने के लिए ...

तुम्हारी भाषा को हमारे ऊपर चढ़ाकर 

उसकी भार ज्यादा हो गया तो भी 

नीचे नहीं रखना है एवं 

कुछ कमी नहीं रहना है माने 

शर्त लगाते हुए 

तुम्हारे मातृभाषा की बल से 

हमारी मातृभाषा को भुलाने में लगे हुए हैं।

मगर एक बात याद रख सबको मातृभाषा होती है

हर मातृभाषा के अपना महत्व होता है 

उसके असर हर जगह दिखाने जरुरत नहीं…

अतएव तुम्हारे मातृभाषा के महत्व अधिक दिखाने हेतु

 हमारे मातृभाषा के महत्व को कम समझना मत।। 

जैसे तुम लोगों को अंग्रेजी सिर्फ भाषा है ,

तेलुगु सिर्फ भाषा है, तमिल सिर्फ भाषा है 

वैसे ही हमें, हिंदी भी भाषा ही है ना की ज्ञान…

भाषा को भाषा जैसा रहने दीजिए वरना 

संस्कृत जैसे अपनों के घर में ही सीमित रहकर

बाद में गायब हो जाएगी।।

टिप्पणियाँ