विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर

'10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर  I. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए (5 x 1 = 5)  * धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब ।    (रेखांकित शब्द धरती का तत्सम रूप विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: धरित्री  * राधा पाठशाला जाती है।    (इस वाक्य में क्रिया पहचान कर लिखिए ।)    * उत्तर: जाती है  * दो हजार बीस (हिन्दी अक्षरों को पढ़कर संख्याओं को विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: 2020  * रक्षा अनुसंधान और विज्ञान का पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। (कारक पहचान कर विकल्पों में से लिखिए।)    * उत्तर: का (यह संबंध कारक है)  * हम सभी जल पर निर्भर प्राणी हैं। (रेखांकित शब्द का सही पर्याय विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: पानी, नीर II. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर एक वाक्य में उत्तर दीजिए (5M) यह गद्यांश मीना के घर पर मौसा-मौसी के आने और बरसात में खेलने के बारे में है। अ) मीना के घर कौन रहने आये थे ? (2M)  * उत्तर: गर्मी के दिनों म...

कमी है इंसानियत ,ज्यादा है क्रुरता एवं लालच

 दुनिया में रक्षा करने वाला विभाग 

किसी को भी सजा दिलाने वाला विभाग 

तर्क के साथ मामला को निपटाने वाला विभाग 

किसी को भी दंड देने वाले विभाग 

समझौताओं से किसी भी समस्याओं को 

सुलझाने  वाले विभाग

किसी भी मामला की संबंधित ज़िद पर आने तो 

किसी तरह से भी उलझाने वाली विभाग 

अनुमानों से झूठ की सहारा से सच निकालने वाला विभाग

 किसी भी डील को वास्तविकता के रूप से नजर में लाने वाले विभाग 

सरकारी फैसलों को सही अंजाम देने वाले विभाग

तलवार की दुधार जैसे विभाग

हमेशा हिम्मत बहादुरी होशियारी दिखाने वाले विभाग

और नियंत्रण करने वाले विभाग.. 

वह है सिर्फ पुलिस विभाग।

बस, इस विभाग में कमी है इंसानियत ।।



संवेदनाओं से खेलने वाला विभाग

झूठे वादों से उम्मीद दिलाने वाला विभाग 

झूठा दिलासों  से चमत्कार दिखाने वाले विभाग

एक भलाई करके सैकड़ों बुराई करने वाले विभाग

भलाई को पब्लिसिटी करके

उनकी बुराई को कैसे चुप कराना जानने वाले विभाग 

अदालत फैसलों को कागजों पर पूरा करने वाले विभाग

एक अच्छे काम के लिए 

कई लोगों को बलिदान चढ़ाने वाले विभाग 

नादान लोगों से खेलने वाले विभाग

 दिमाग वालों को सदा साथ देने वाले विभाग 

दिलदारों को धमकिओं से जीतने वाले विभाग

जल्द ही मानसिक संतुलन खोने वाले विभाग

आमजनता के सामने गंभीर आवाज में ही 

बातचीत करने वाले विभाग 

अदालत के सामने निम्न स्तर आवाज में ही 

बात करने वाले विभाग 

खास दिन पहले जांच करके खर्च उठाने वाली विभाग

वह है सिर्फ पुलिस विभाग

बस, इसमें ज्यादा है क्रुरता एवं लालच ।।



टिप्पणियाँ