विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट
प्रस्तुतकर्ता
MahaabhojMD
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
रचनाकारों की रचनाओं को समझना
मेरे लिए छोटा मुंह बड़ी बात थी।
एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था
मेरे हिसाब से कामयाबी का अर्थ है-
सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करना।
जिसने सबसे ज्यादा
असफलताओं का सामना किया हो,
जिसने सबसे अधिक
चुनौतियों को स्वीकार किया हो
और संघर्ष कर उन पर विजय पायी हो,
वही व्यक्ति सफल कहलाने का अधिकारी है।
मैं तो अभी रास्ते में ही हूँ,
मेरे सामने अनगिनत चुनौतियाँ हैं
उस वक्त में दुख दर्द और उदासी स्वाभाविक है
अतएव साहित्यकारों ने छुपा कर रखा था
अपनी उदासी और खिन्नता को ।
उनके अथक प्रयासों ने ही मुझे
प्रेरणा देकर
निष्क्रिय होने से बचा लिया।
टिप्पणियाँ