विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर

'10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर  I. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए (5 x 1 = 5)  * धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब ।    (रेखांकित शब्द धरती का तत्सम रूप विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: धरित्री  * राधा पाठशाला जाती है।    (इस वाक्य में क्रिया पहचान कर लिखिए ।)    * उत्तर: जाती है  * दो हजार बीस (हिन्दी अक्षरों को पढ़कर संख्याओं को विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: 2020  * रक्षा अनुसंधान और विज्ञान का पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। (कारक पहचान कर विकल्पों में से लिखिए।)    * उत्तर: का (यह संबंध कारक है)  * हम सभी जल पर निर्भर प्राणी हैं। (रेखांकित शब्द का सही पर्याय विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: पानी, नीर II. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर एक वाक्य में उत्तर दीजिए (5M) यह गद्यांश मीना के घर पर मौसा-मौसी के आने और बरसात में खेलने के बारे में है। अ) मीना के घर कौन रहने आये थे ? (2M)  * उत्तर: गर्मी के दिनों म...

मीरा - पद सारांश

 मीरा - पद सारांश 


यह पद मीराबाई से रचित है। कवइत्री मीराबाई का जीवन काल 1503 1546 माना जाता है। इस पद में मीरा की अनन्य भक्ति का वर्णन मिलता है।


पहल पद में अपने कष्टों को दूर करने के लिए कृष्ण से प्रार्थन करती हैं -

* भगवान श्रीकृष्ण दुखियों की पीडा हरने वाले हैं.

* चीर हरण में द्रौपदि की लाज बचायी ।

* नरसिंह का रूप धारण करके भवत्त प्रहलाद को बचाया ।

* हाथी को मगर मच्छ से बचाया। गज राज को मोक्ष भी दिया ।

• वैसे ही दासी मीरा की पीडा को दूर कीजिए ।


दूसर पद में कृष्ण सौदर्य का वर्णन करती हुई उनकी दासी बनना चाहती है ।


• मीराबाई कहती है- हे कृष्ण आप मुझे दासी बनाइए ।

* तुम्हार लिए बाग बगीचा लगाऊँगी ।

• वृंदावन की गलियों में आपकी लीलाएँ गाते हुए फिरूँगी ।

* आपके मन मोहित रूप का दर्शन स्मरण और भक्ति रूपी जागिर मिल जाएँगी।

* श्री कृष्ण पर मोर मुकुट और पीले वस्त्र सुशोभित है।

* उर मे वैजयंती माला कृष्ण की सुंदरता को और बढ़ा रही है।

* मीरा कहती मैं कुसुंबी साडी पहनकर यमुना के तट पर कृष्ण से मिलना चाहती हूँ।

* मीरा के प्रभु गिरिधर नागर के दर्शन के लिए अत्यंत बेचैन है ।

टिप्पणियाँ