विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

शिक्षक दिवस पर भाषण

 शिक्षक दिवस पर भाषण 


आदरणीय मंच, मंच पर आसीन प्रधान अध्यापक जी साथी अध्यापक गण ,अध्यापिका गण और छात्र , छात्राओं आप सभी को शुभोदय ।

आज हम यहाँ शिक्षक दिवस मनाने जा रहे हैं । इस शिक्षक दिवस की जड़े डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से जुड़ी है जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरत्तनी नामक गाँव में हुआ । डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी अपनी पढ़ाई पूरा होने के बाद पहला अध्यापक बने उसके बाद आचार्य ,प्राचार्य , उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति बने। वे विभिन्न पदों पर कार्यरत होने का बाद भी शिक्षक पद को ही उत्तम मानते थे। वे इन शिक्षा जगत में प्रसिद्ध शिक्षक अकादमी दिग्गज बने । इसलिए 1962 में राष्ट्रपति बनने के बाद उनका जन्मदिन मनाने को उनके पास उनके छात्र गए तो उन्होंने अपने मन की बात कही । 

वह यह बात है कि समाज में नागरिकों के प्रति शिक्षक महत्वपूर्ण योगदान होता है पुराण से लेकर आज तक भी वही महत्वपूर्ण योगदान बना रहा। शिक्षक भी अपने निजी जीवन को त्याग कर बिना लाभ के छात्रों को जीवन के रास्ता दिखाता है। हर एक शिक्षक अपने छात्रों को अच्छे नागरिक बनाने को उच्च स्थान पर बिठाने की प्रयास करता है।  ऐसे शिक्षकों की हालत आजकल बहुत खराब है उनके उचित स्थान, न्याय दिलाना है। इसलिए मैं चाहता हूँ कि इस जन्मदिन को जन्मदिन के स्थान पर शिक्षक दिवस मनाने तो बेहतर होगा क्योंकि मैं तो जीवन भर शिक्षक रहा।  

‌ 

 तब उनके सभी छात्र सभी लोग भारत रत्न डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाये थे। 

     राधा कृष्ण जी कहते थे कि हर एक अध्यापक को यह लक्षण होना चाहिए कि मेहनती , देखभाल करने वाला ,प्रशंसक ,विनम्र, सम्मानित एवं चमत्कार करने वाला आदि लक्षण होना चाहिए। मैं चाहता हूँ कि हम सब इन लक्षणों को अपनाकर हमारे छात्रों के जीवन बेहतर, श्रेष्ठ, अति उत्तम बनाएँगे । 

    इस अवसर दिया हुआ आप सभी को धन्यवाद।।

टिप्पणियाँ