विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

काल( Tense) , काल परिवर्तन


काल(time)  : समय के बारे में बताने वाले शब्द 

काल के तीन प्रकार हैं  (3 types)

1.वर्तमान काल  (present tense)  

2.भूतकाल        (past tense)

3.भविष्यत काल  (future tense)

1.वर्तमान काल:

चल रहा समय के बारे में बताने वाला काल को वर्तमान काल कहते हैं। 

Ex: मैं पाठ पढता हूँ  

Recognising:  ता-ते-ती(verb)         

                         हूँ , हैं, हो, है, (Helping Verb)



मैं पाठ पढती हूँ

तुम पाठ पढ़ते हो 

तुम पाठ पढ़ती हो

वह पाठ पढ़ता है: 

वह पाठ पढ़ती है

वे पाठ पढ़ते हैं

वे पाठ पढ़ती हैं।



* अपूर्ण वर्तमान काल ( continuous tense)


रहा रहे रही(verb)      हूँ, हो, है, हैं( h.v)

में पढ़ रहा हूँ 

में पढ़ रही हूँ


2.भविष्यत काल Future tense  

आने वाले समय के बारे में बतानेवला काल को भविष्यत काल    कहते हैं। 

उदाहरण: यह पढेगा। 

Recognising : (ऊँगा / ऊँगी ओगे / ओगी/ एगा/एगी/ एंगे/एंगी helping verb)


Ex:

मैं पढ़ुंगा 

मैं पढुंगी

तुम पढ़ोगे / पढोगी

यह पढेगा 

वह पढेगी 

ये पढ़ेंगे / 

वे पढ़ेंगी 

ये जायेंगे



3.भूत काल

 बीता हुआ समय के बारे में बतानेवाले काल को भूतकाल कहते हैं। 

उदाहरण: वह पढ़ी थी । 

Recognising: 

( Helping verbs था थे थी थीं)

(Verb form ending  ा,ी,े / या ये यी यीं)


मैं पढ़ा था 

यह पढ़ा था 

वह पढ़ी थी 

वे पढ़ें थें 

ये पढ़ीं थीं













टिप्पणियाँ