विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

Qno 7 पर्यायवाची शब्द

 

7.मेरा जी पढ़ने में न लगता था । 

 रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द विकल्पों में से पहचानकर लिखिए ।

  मन     कवि     शिक्षा 

Answer: मन


उदाहरण (Examples)

तालीम - शिक्षा

चेष्टा - कोशिश

हर्फ - अक्षर

नसीहत - सलाह

दर्जा - कक्षा

राजा - महीप

ताज्जुब - आश्चर्य

आजादी - स्वच्छंदता, स्वातंत्रता

मसलन - उदाहरण

रोष - प्रकोप, गुस्सा

जहीन - प्रतिभावान

नारी - स्त्री

हिस्सा - भाग

संगीन - गंभीर

अधिक - ज्यादा

सिर्फ - केवल

आत्मीय- अपना

स्थिर - निश्चल

अव्वल - प्रथम 

उम्र - आयु

नायक - नेता 

पहाड - पर्वत

कुंजर - हाथि



टिप्पणियाँ