विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट
प्रस्तुतकर्ता
MahaabhojMD
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शक्ति हासिल की तू
किसी को भी उँगली पर नचाने की
अच्छे दिन आ गए औरत
तुझे अच्छे दिन आ गए
यथार्थ को आदर्श से
आदर्श को यथार्थ से
प्रशासनिकता को मित्रता से
मित्रता को प्रशासनिकता से
कट्टरता को श्रृंगार से
श्रंगार को कट्टरता से
तर्क को मानवता से
मानवता को तर्क से
मैनर्स को रोमांस से
रोमांस को मैनर्स से
कभी समानता माने
कभी औरत हूँ माने
किसी को भी उँगली पर नचाने की
अच्छे दिन आ गए औरत
तुझे अच्छे दिन आ गए ।।
टिप्पणियाँ