विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर

'10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर  I. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए (5 x 1 = 5)  * धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब ।    (रेखांकित शब्द धरती का तत्सम रूप विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: धरित्री  * राधा पाठशाला जाती है।    (इस वाक्य में क्रिया पहचान कर लिखिए ।)    * उत्तर: जाती है  * दो हजार बीस (हिन्दी अक्षरों को पढ़कर संख्याओं को विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: 2020  * रक्षा अनुसंधान और विज्ञान का पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। (कारक पहचान कर विकल्पों में से लिखिए।)    * उत्तर: का (यह संबंध कारक है)  * हम सभी जल पर निर्भर प्राणी हैं। (रेखांकित शब्द का सही पर्याय विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: पानी, नीर II. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर एक वाक्य में उत्तर दीजिए (5M) यह गद्यांश मीना के घर पर मौसा-मौसी के आने और बरसात में खेलने के बारे में है। अ) मीना के घर कौन रहने आये थे ? (2M)  * उत्तर: गर्मी के दिनों म...

करता रहूंगा प्यार ही ।।

 मुझसे प्यार

नहीं रनी तो कोई बात नहीं 

मगर मोहब्बत के कारण 

नाराज मत किया करो 

मेरा प्यार से मुझसे डर कर 

मुझसे बातें करना बंद मत किया करो 

नहीं तो मेरे जिगर चैन से नहीं जी पायेगा  

मैं तुझे कभी भी मुझसे प्यार करो माने 

जबरदस्ती किया नहीं 

करूंगा नहीं 

धमकी दिया नहीं 

दूंगा नहीं 

दबाव डाला नहीं 

डालूंगा नहीं 

मैं तुमसे मोहब्बत ही किया हूँ 

तुझे सदा खुश रहते हुए देखने की 

तरसने वाला हूँ 

इसी वजह से 

तुम्हारा हर आदत को अच्छे माना हूँ 

इसलिए तुझे दुःख, गम 

कैसे दुंगा प्यारी

मैं तुमसे प्यार करना ही 

जानता था जानता हूँ

तुझे तकलीफ कष्ट उटाते हुए 

कैसे देख पाऊंगा 

मैं तो तेरी मोहब्बत में 

यह भी जान लिया कि 

सागर में मोति सबको नहीं मिलती है 

यही मानकर जिंदगी में भी आगे बढ़ रहा हूँ 

तुम परेशान मत हो 

मैं तुझे किसी तरह तकलीफ नहीं पहुँचुंगा 

मैं सिर्फ प्यार ही कर रहा हूँ  

करता रहूंगा प्यार ही ।।



टिप्पणियाँ