विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट
प्रस्तुतकर्ता
MahaabhojMD
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जी लूंगा पगली मैं जी लूंगा
तेरे साथ हुई मुलाकात की यादों से
तुम मुझसे, मैं तुझ से की गई बातों से
मैं तुझे, तुम मुझे देखी गई नजरों से
तेरे साथ बीती हर पल की यादों से
जी लूंगा पगली मैं जी लूंगा ।।
सपनों में की गई तेरे इंतजारों से
सपनों में हम घूमे- फिरे बैठे-उठे सुंदर प्रकृति से
सपनों में हम ठहले समुंदर किनारों से
सपनों में देखी हर सिनेमाओं से
सपनों में मिली हमारे नजरों से
सपनों में हुई हमारी शादीयों से
सपनों में पैदा हुए हमारे बाल-बच्चीयों से
सपनों में रखे गए उनके नामों से
सपनों में दिलवाया गया उनकी कपड़ा-किताबों से
सपनों में वे पायीं कामयाबियों से
सपनों में हमारे जुदाई के पलों की यादों से
जी लूंगा पगली, मैं जी लूंगा ।।
टिप्पणियाँ