विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

पागल मित्रों

यह जिंदगी भी एक अजीब सी है 
मित्रों, पागल मित्रों !
कब ,क्यों, कैसे 
मिलाएगी और जुदा करवाएगी 
मालूम नहीं 
रंग में भंग डालना ही 
यह जिंदगी का मकसद
 माने मुझे लगता है लेकिन 
मेरे जिंदगी में उल्टा हो गई मित्रों .....
तुम लोग मिलने के बाद ही 
मेरे जिंदगी के भंग में रंग आ गया है 
इसकी वजह सिर्फ आप लोग हैं 
इसलिए मेरे जिंदगी के रंग का हमसफर 
याद रहेगी सदा आप लोगों की संग 
हर पल जिंदगी भर उस यादों के साथ 
इंतजार भी करता रहूंगा जिंदगी भर 
मगर मुझे मंजिल तो हमारे मिलन की है 
यह जुदाई बस दो पल की मेहमान है 
मेहमान तो जरूर जाना ही पड़ेगा 
परंतु दोस्त तो अपना होता है 
इसलिए अपनों के साथ आना ही 
उसका मकसद होगा 
मेहमान की रिश्ता तो नाम की रिश्ता है 
किंतु दोस्तों की रिश्ता तो मन की रिश्ता है 
पाजी के मन बहलाने की आदत 
साजू के साजन-सजनी जैसे हरकत 
उषा की भाईचारापन  
स्थिति की दुर्गा माता रूप धारण 
अनु की हुस्न का जलवा 
रियाज की पल-पल की चंचलता 
बेन की अजीब व्यवहार
तो हर पल 
बहुत याद आती है , बहुत याद आती है

टिप्पणियाँ