विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

न जी सका

तुझे चाह कर भी 
ना पा सका 
तुझे भूलने की कोशिश करके भी 
ना भूल सका 
तुझे नफरत करने की प्रयास करके भी 
ना कर सका 
जिंदगी और जमाने की कश्मकश से 
व्याकुल होकर डरकर 
जीवन आराम से ना जी पा सका 
यह सब कुछ छोड़ कर 
एक दीवाना या होशियार जैसे 
जीने के लिए ख्वाब देख कर भी 
उसको पूरा ना कर सका 
कुछ भी करके शांति से जीने के लिए 
सोच कर भी ना जी सका।।

टिप्पणियाँ