विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

आजादी के लिए सब लड़े थे

 कैसे होगी विकास हालत है ऐसी।। आजादी के लिए सब लड़े थे मिलजुल कर हिंदू , मुस्लिम, ईसाई ,सिख, जैन और बौद्ध ब्राह्मण, क्षत्रीय ,वैश्य ,शूद्र ,शेख ,सैयद, एवं पठान SC , ST , BC , OC और OBC ।। मगर जब गाद्दी पर बैठने की समय आया एक ही जाति बैठकर वह सिर्फ अपना जाति, राज्य ,प्रांत व परिवार को ही विकास की ओर लेकर गया और कुर्सी को बचाए रखने के लिए  दूसरा जाती परिवार प्रांत को दूर रखकर उनके कमजोरियों एवं मजबूरियों से प्यार कर अपमान का पहाड़ खड़ा किया परिणाम निकला अलग-अलग होना एक दूसरे पर यकीन ना कर पाना  छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाना अतएव हालत है ऐसी कैसे होगी विकास ।।

जेसिका डेने अर्ली चा

 

Jessica Dene Earley-Cha in Hindi


गूगल डेवलपर समुदाय : की सदस्या जेसिका डेने अर्ली चा गूगल असिस्टेंट की डेवलपर एडवोकेट है। वह डेवलपर्स के साथ जुड़ना पसंद करती है और वी यू आई ( वॉइस यूजर इंटरफेस ) को खोजना पसंद करती है ताकि उपयोगकर्ता तकनीक के साथ कैसे मुलाकात करते हैं, एक और आयाम जोड़ सकें। जेसिका @womeninvoice वकील है। आप पाएंगे की वह या तो अपने कुत्ते के साथ समय बिता रही है, स्ट्रॉबेरी नीक नैल इक्कट्टा कर रही है या शहर के चारों ओर गाड़ी चला रही है।


छात्राएं‌: एस सबा कौसर, एस दिलशाद बेगम, 

के वि आर सरकारी महिला कलाशाला, कर्नूल। 


Opportunity for all, contact us and submit your write-up,



टिप्पणियाँ