विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

नहीं चाहिए प्रेयसी तेरी मुहब्बत -महादेव

 नहीं चाहिए प्रेयसी तेरी मुहब्बत

                      -महादेव

नहीं चाहिए प्रेयसी तेरी मुहब्बत नहीं चाहिए

बात खत्म करने के तेरी हर हरकत

मुझ से बचने के लिए तेरी हकीकत

समाज में वर्तमान के साथ

बीतने की तेरी आदत

हर आदत में अटल

मुझे जगाकर मुझसे मुझे करवाई मुलाकात

और होने लगी मुझसे मुझे मुहब्बत

इसलिए अब आपका मुहब्बत नहीं चाहिए प्रेयसी।


टिप्पणियाँ