विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

मोहब्बत तुमसे तो है

 

मोहब्बत तुमसे तो है

कैसे बताऊँ मैं ,क्या बताऊँ मैं 

तेरे आँसूओं को कैसे पोंछू मैं ,

तेरी बाँहों में बंधी होने की तैयार तो हूँ मैं , 

मगर मेरा वादा, तेरी इरादा कभी जुड़ेगी नहीं 

मैं और तुम हम होपाएंगे नहीं 

मोहोबत तुमसे तो है , दोस्ताना भी तुमसे है,

सच कहना है तो

जीता हूँ तेरे लिए ,

मरता हूँ तेरे लिए ,

गाता हूँ तेरे लिए ,

नाचता हूँ तेरे लिए ,

उड़ता हूँ तेरे लिए ,

गिरता हूँ तेरे लिए ,

फ़िर भी यह मेरी मज़बूरी है 

मैं तुम्हारा नहीं हो पाता हूँ।।

तुम मेरे लिए ताक़त हो ,

सपनों की मोहब्बत हो

सुखमय जीवन की पहले ख्वाइश हो

दुःखमय जीवन की अंतिम सांस हो

जिंदगी और जमाना साथ देने तो 

मेरी दुल्हन तुम ही हो,

और नहीं बनपाये तो 

तुम मेरे लिए 

हर रात में चमकने वाली 

चमकीली सितारा हो ।।

परीक्षा चल रही है  

फ़िर भी तेरे लिए प्रतीक्षा कर रहा हूँ 

चार साल बीत चुके हैं 

फ़िर भी तेरी तापों में , 

तेरी यादों में जी रहा हूँ मैं ,

तेरे खयालों में घायल हूँ मैं ,

क्या बताऊँ मैं, कैसे बताऊँ मैं ।।

नास्तिक हूँ मैं ,फ़िर भी तेरे लिए 

बना हूँ आस्तिक । मेरी रानी

मेरे अंदर मोहब्बत को 

इजहार नहीं कर पा रहा हूँ

ये हर पल गम से भरे सागर है

क्या बताऊँ, कैसे बताऊँ।।

                      - Obulesh























  









https://www.youtube.com/watch?v=bZvUSV7RxqE

Mentor : Bedanta Gogoi and Dhanunjai 

Courtesy Credits to Bedanta Gogoi  

टिप्पणियाँ