विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

शिक्षण विधियाँ Teaching methods

Teaching Methods (शिक्षण विधियां) शिक्षण विधि :- प्रतिपादक 1. मांटेसरी विधि :- मारिया मांटेसरी 2. किंडर गार्डन विधि :- फ्रोबेल 3. खेल विधि :- हेनरी कोल्डवेल कुक 4. डाल्टन विधि :- हेलन पार्कहर्स्ट 5. पर्यटन विधि :- पेस्टोलॉजी 6. खोज विधि (ह्यूरिस्टिक विधि या अन्वेषण विधि) :- आर्मस्ट्रांग 7. प्रश्नोत्तर विधि :- सुकरात 8. प्रोजेक्ट विधि :- विलियम हेनरी किलपैट्रिक 9. वैज्ञानिक विधि :- गुडवार स्केट्स 10. समस्या समाधान विधि :- सुकरात 11 सूक्ष्म शिक्षण विधि :- राबर्ट 12 मूल्यांकन विधि :- जे. एम राइस 13 समस्या समाधान विधि :- सुकरात 14 इकाई उपागम :- एच. सी मॉरीसन 15 विनेटिका विधि :- कार्लटन बाशबर्न 16 ड्रेकाली शिक्षण विधि :- ड्रेकाली 17 ब्रेल पद्धति :- लुई ब्रेल 18 प्रक्रिया विधि :- कमेनियस 19 बेसिक शिक्षा पद्धति :- महात्मा गांधी 20 समाजमिति विधि :- एल. मोरेनो 21 आगमन विधि :- अरस्तु 22 निगमन विधि :- अरस्तु 23 हरबर्ट विधि :- हरबर्ट 24 प्रश्नावली विधि :- बुडबर्थ 25 संवाद विधि :- प्लेटो

मैं हूँ कोविड-19 -Dhonu mahadev

 मैं हूँ कोविड-19

भीड़ भरी दुनिया में मैंने सबको हिला दिया

मैं हूं कोविड-19 ।

मैंने सबको पेट भर के दर्द दिया

मैंने सबको दिलबर के दुख दिया

मैंने सबको मन भर के बेचैन दिया

सबकी जीना हराम कर दिया

क्योंकि इस दुनिया ने ही

मुझे ऐसे करने पर मजबूर किया

हाँ यह सब मैंने ही किया

मैं मानती हूँ , यह सब मैंने ही किया

क्या आपको पता है मैं कौन हूँ

मैं हूं कोविड-19 ।

जिसका कोई इलाज नहीं

जिसका कोई दवा नहीं

इसलिए मैं जिंदा हूँ

इंसान इंसान को चूने से ही मैं जिंदा हो जाती हूँ

भले ही मैं चीन के वुहान से जन्म लिया हूँ

जबकि माँ इंसानों के सहारे से ही

विश्व के सभी जगह पहली हूँ

मुझे कोई रोक नहीं सकता

मुझे कोई टोक नहीं सकता

क्योंकि मैं इंसानों के छूने से ही

फिर से जिंदा हो जाती हूँ

हेय ! इस दुनिया में रहने वाले निवासियों

अब तो मुझे विश्वास करो

मैं हूँ कोविड-19

मैं बहुत शक्तिशाली हूँ

जब मैं किसी के अंदर आ जाती हूँ

मैं बीमारी फैला देती हूँ

अगर मुझसे छुटकारा रहा पाना है तो

इंसान इंसान के बीच दूरियां बनाए रखो

बिना काम से घर से मत निकला करो

मास्क पहनो, सैनिटाइजर इस्तेमाल करते रहो

जितना हो सके घर में ही रहो

नहीं तो मुझ से

छुटकारा पाना हो जाएगा नामुमकिन।

भले ही आप कितने ही अमीर हो

राजा हो, मंत्री हो, प्रजा हो

या बालीवुड़ के बड़े-बड़े सितारा हो

अब तो मुझे विश्वास करो

मैं हूँ कोविड-19

मैं बहुत शक्तिशाली हूँ

क्योंकि मैं इंसानों की छूने से ही

फिर से जिंदा हो जाती हूँ ।

लेखक :

1. महादेव (7702407621)

2. Dhonu


टिप्पणियाँ