विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर

'10th Hindi MT Spell - V.pdf' प्रश्न पत्र के उत्तर  I. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए (5 x 1 = 5)  * धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब ।    (रेखांकित शब्द धरती का तत्सम रूप विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: धरित्री  * राधा पाठशाला जाती है।    (इस वाक्य में क्रिया पहचान कर लिखिए ।)    * उत्तर: जाती है  * दो हजार बीस (हिन्दी अक्षरों को पढ़कर संख्याओं को विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: 2020  * रक्षा अनुसंधान और विज्ञान का पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। (कारक पहचान कर विकल्पों में से लिखिए।)    * उत्तर: का (यह संबंध कारक है)  * हम सभी जल पर निर्भर प्राणी हैं। (रेखांकित शब्द का सही पर्याय विकल्पों में से पहचान कर लिखिए।)    * उत्तर: पानी, नीर II. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर एक वाक्य में उत्तर दीजिए (5M) यह गद्यांश मीना के घर पर मौसा-मौसी के आने और बरसात में खेलने के बारे में है। अ) मीना के घर कौन रहने आये थे ? (2M)  * उत्तर: गर्मी के दिनों म...

मैं हूँ कोविड-19 -Dhonu mahadev

 मैं हूँ कोविड-19

भीड़ भरी दुनिया में मैंने सबको हिला दिया

मैं हूं कोविड-19 ।

मैंने सबको पेट भर के दर्द दिया

मैंने सबको दिलबर के दुख दिया

मैंने सबको मन भर के बेचैन दिया

सबकी जीना हराम कर दिया

क्योंकि इस दुनिया ने ही

मुझे ऐसे करने पर मजबूर किया

हाँ यह सब मैंने ही किया

मैं मानती हूँ , यह सब मैंने ही किया

क्या आपको पता है मैं कौन हूँ

मैं हूं कोविड-19 ।

जिसका कोई इलाज नहीं

जिसका कोई दवा नहीं

इसलिए मैं जिंदा हूँ

इंसान इंसान को चूने से ही मैं जिंदा हो जाती हूँ

भले ही मैं चीन के वुहान से जन्म लिया हूँ

जबकि माँ इंसानों के सहारे से ही

विश्व के सभी जगह पहली हूँ

मुझे कोई रोक नहीं सकता

मुझे कोई टोक नहीं सकता

क्योंकि मैं इंसानों के छूने से ही

फिर से जिंदा हो जाती हूँ

हेय ! इस दुनिया में रहने वाले निवासियों

अब तो मुझे विश्वास करो

मैं हूँ कोविड-19

मैं बहुत शक्तिशाली हूँ

जब मैं किसी के अंदर आ जाती हूँ

मैं बीमारी फैला देती हूँ

अगर मुझसे छुटकारा रहा पाना है तो

इंसान इंसान के बीच दूरियां बनाए रखो

बिना काम से घर से मत निकला करो

मास्क पहनो, सैनिटाइजर इस्तेमाल करते रहो

जितना हो सके घर में ही रहो

नहीं तो मुझ से

छुटकारा पाना हो जाएगा नामुमकिन।

भले ही आप कितने ही अमीर हो

राजा हो, मंत्री हो, प्रजा हो

या बालीवुड़ के बड़े-बड़े सितारा हो

अब तो मुझे विश्वास करो

मैं हूँ कोविड-19

मैं बहुत शक्तिशाली हूँ

क्योंकि मैं इंसानों की छूने से ही

फिर से जिंदा हो जाती हूँ ।

लेखक :

1. महादेव (7702407621)

2. Dhonu


टिप्पणियाँ