विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट
प्रस्तुतकर्ता
MahaabhojMD
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नहीं बंधना है
नहीं बंधना है
उस बंधन में
जो
बैठी हुई जगह से
हिलने नहीं देता
खड़े हुई जगह से
चलने नहीं देता
साथियों के संघ
मिलने नहीं देता
मेरे प्यार को अपना
अधिकार समझता
नहीं बंधना है
नहीं दबना उस
मुठ्ठी में
नहीं तड़पना उस
बंधन में
नहीं बंधना है
नहीं बंधना है
उस बंधन में।
- सरिता
टिप्पणियाँ