विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सदा तुम्हारे स्तिथि संतोष में रहें -Raavan Pual Khan.MD

santosh and mahadev at agra


जन्मदिन की शुभकामनाएँ हो "पाजी",
दिल से मेरी दुआ है कि 
सदा खुश रहो तुम ।। 
एक बात तो मैं मन से 
कह सकता हूँ कि तेरे जैसे मित्र 
सब की जिंदगी में होनी चाहिए। 
क्योंकि तुम्हारे कदम चूमे कोई भी 
जगह चाहती है परिवर्तन।। 
गम से खुशी में,
दुःख से आनंद में, 
तन्हाई से भीड़ में, 
विषाद से विनोद में
इनके मुलाक़ात से करवाते हो वर्तमान समाज से परिचित।। 
पाजी, तुम संस्थान के बादशाह हो 
शहजादीयों की शहजादा हो 
मित्रों की मित्र, मददगार हो
मल्होत्रमाओं के जनाब हो 
मजाक उड़ाने में माहिर हो 
शरारत करने में सबकी बाप हो 
तबभी आदरणीय लोगों की 
प्रिया छात्र तुम ही हो ।।
इसलिए मैं भगवान से 
विनती करता हूँ कि सदा 
तुम्हारे स्थिति संतोष में रहें.....।।

kendriya hindi sansthan agra odisha punjab andhra  students
masipogu chinna mahadevudu

masipogu chinna mahadevudu with santosh



टिप्पणियाँ