विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

किस तरह प्रेम चाहिए -Raavan Paul Khan.MD

            किस तरह प्रेम चाहिए

 तुझे किस तरह प्रेम चाहिए इशारा करो प्रेयसी
 मैं उस तरह ही प्यार देना चाहता हूँ ।
आदिकालीन वीर,शूर राजाओं के
भावनाएँ निहित वीररसात्मक प्रेम जैसा हो,
 भक्तिकालीन राधा-कृष्ण , आत्मा परमात्मा के
 भावनाएँ निहित आदर्श प्रेम जैसा हो ,
 रीतिकालीन रसीले छैल-छबीली प्रेमी युगल की 
भावनाएँ निहित श्रृंगार भरी प्रेम जैसा हो,
 भारतेंदु कालीन प्रज्वलित किया गया मशाल की
 भावनाएँ  निहित देश प्रेम  जैसे  हो,
 द्विवेदी कालीन सुधारवादी प्रेम जैसा हो ,
छायावाद कालीन रहस्यवाद प्रेम जैसा हो,
 प्रगतिवाद कालीन मार्क्सवादी प्रेम जैसा हो ,
प्रयोगवाद कालीन संवेदना भरी प्रेम जैसा हो ,
या गध्य कालीन उपन्यास -कहानी- नाटक- निबंध आदि के द्वारा
 कह जाने वाला लंबी पत्र प्रेम जैसा हो।
 किस तरह प्रेम चाहिए प्रेयसी किस तरह चाहिए
 एक बार इशारा करो उस रास्ता को ही अपनाऊंगा 
नहीं तो बाकी अन्य गध्य विधाओं जैसे
 जीवन के अंत में रेखाचित्र- संस्मरण- यात्रा वृतांत-
 आत्मकथा-जीवनी-डायरी आदि के द्वारा 
आधे रातों में,अंधेरों में,अज्ञात वासियों को कहते हुए
 आहें भर लेता हूँ । अतः फिर एक बार पूछ रहा हूँ
कहो मेरी शहजादी 
 किस तरह प्रेम चाहिए तुझे ।।
मेरा प्रेम कौनसी तरिका में प्रस्तुत करना है 
यह भी नहीं जानता हूँ । क्योंकि 
मेरा जिंदगी हिंदी साहित्य से जुड़े हैं
इसलिए प्रेम को समझाने के लिए 
इस नया ढंग को अपनाया हँ। 
लेकिन तुम मत भूलना कि 
किस तरह की प्रेम चाहिए बताना ।।
                                -महादेव
                     
   
           
Love Poetry in hindi, which type of love you need

टिप्पणियाँ