विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

हिंदी - वार्षिक योजना 2025-26

 

हिंदी - वार्षिक योजना 2025-26

 मास- दिन -VI th class-  VII th class -VIII th-

Class IX th class -X th class

-------------------------------------------------------------------------

 जून 15 सन्नद्धता कार्यक्रम ,सन्नद्धता कार्यक्रम, सन्नद्धता कार्यक्रम,

सुबह, बेटी ,जिस देश में गंगा बहती है, बरसते बादल , ईदगाह 

 जुलाई 26 सन्नद्धता कार्यक्रम, ज्ञान हमको दीजिए, होशियार कौआ, तेनालीराम की चतुराई, गाने वाली चिड़ियाँ , बदले अपने सोच, यह रास्ता कहा जाता है, हम भारतवासी, शांति की राहों में , कण-कण का अधिकारी।

 अगस्त 21 बारिश, आदिवासी नृत्य -धिंसा, हम नन्हे बच्चे, श्रीहरिकोटा, मैं कौन , तारे जमीन पर, प्रकृति की सीख, लोकगीत, उलझन , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी, दो कलाकार।

 सितंबर 18/21 तितली, ऊंट चला, ईमानदारी का फल, गीत, कागज का थैली, कूड़ेदान, जरा मुस्कुराइए ,फुटबॉल ,भक्ति पद , स्वराज की नींव, मां मुझे आने दे।

 अक्टूबर 23 मेरा देश महान ,पत्र लेखन ,मित्र को पत्र ,बेटी के नाम पत्र, सम्मक्का सरक्का जतारा ,दक्षिणी गंगा गोदावरी, अपने स्कूल को एक उपहार, नीति दोहे।

 नवंबर 24 मेरी बहना, खिलौने वाला, कोयल, आओ हिंदी सीखे, धरती की शान, परिश्रम का फल , मेरा जीवन , यक्ष प्रश्न , जल ही जीवन है, क्या आपको पता है, धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब, अनोखा उपाय।

 दिसंबर 25/20 सरकारी दरबार , साहसी बालक, कबीर वाणी,  सरदार, सावित्रीबाई फुले , रमजान, बुद्धिमान बालक , पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति। 

 जनवरी 19/21 दो मित्र सफलता का मंत्र मधुर वाणी अमरवाणी , सुनीता विलियम्स पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति

 फरवरी 23 जन्मदिन,कोंडयल्ली की यात्रा ,भाई का प्रेम,हम सब धरती की संतान, जो देखकर भी नहीं देखते जागो ग्राहक जागो, अपना स्थान स्वयं बनाए पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति

 मार्च 21 पठन हेतु, पुनरावृति पठन हेतु, पुनरावृति

 पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति

 पत्र, निबंध, व्याकरण, पुनरावृत्ति

 अप्रैल 18 पुनरावृति पुनरावृति पुनरावृति पुनरावृति पुनरावृति


टिप्पणियाँ