विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

स्वच्छता - हरियाली' पर 10 वाक्यों का निबंध

'

 * स्वच्छता और हरियाली एक-दूसरे के पूरक हैं।

 * स्वच्छता का अर्थ है अपने आसपास की जगह को साफ रखना, जबकि हरियाली का अर्थ है पेड़-पौधे उगाना।

 * स्वच्छ भारत अभियान ने लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई है।

 * हरियाली से वायु प्रदूषण कम होता है और वातावरण शुद्ध बनता है।

 * कूड़े-करकट को सही जगह पर फेंकने और कचरा प्रबंधन करने से ही स्वच्छता संभव है।

 * पेड़-पौधे लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है और भूजल स्तर बढ़ता है।

 * स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण में रहने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

 * अपने घरों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

 * अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम अपनी धरती को एक हरा-भरा और स्वस्थ ग्रह बना सकते हैं।

 * स्वच्छता और हरियाली को अपनाकर ही हम एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर

 सकते हैं।

टिप्पणियाँ