विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

काल tense

 काल


क्रिया के द्वारा किसी काम के होने के समय का बोध हो, उसे काल कहते हैं


काल तीन प्रकार के हैं।


1. भूतकाल

2. वर्तमान काल

3. भविष्य काल


1. भूतकाल

क्रिया के द्वारा बीते हुए समय में काम करने या होने का बोध हो, उसे भूतकाल कहते हैं।


भूत काल छह प्रकार के हैं।


1. सामान्य भूतकाल : कार्य समाप्त हुआ लेकिन समय का पता नहीं।

 उदाहरण : गांव से मेला चला।

2. आसन्न भूतकाल : कार्य अभी समाप्त हुआ।

जैसे -गांव से मेला चला है।

3. पूर्ण भूतकाल : बहुत समय के पहले कार्य समाप्त हुआ।

 जैसे- गांव से मेला चला था।

4. अपूर्ण भूतकालः बीते हुए समय में कार्य के आरंभ होने का बोध हो परंतु उसकी समाप्ति ना हुई हो।

जैसे- गांव से मेला चलता था।

5. संदिग्ध भूतकाल : बीते हुए समय में कार्य के होने में संदेह हो।

जैसे- गांव से मेला चला होगा।

6. हेतु हेतुमद् भूतकाल : कार्य बीते हुए समय में होता परंतु किसी कारण से नहीं हुआ।

जैसे - यदि गांव से मेला चलते तो मैं अवश्य जाता

टिप्पणियाँ