विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

भाषा भाग



1.संज्ञा    

नाम के बारे में बताने वाले शब्द

उदा: महादेव, राम, गीता, राजु


2.सर्वनाम 

नाम के बदले प्रयोग करने वाले शब्द

तू, तुम, आप, यह, वह


3.विशेषण -

 संज्ञा, सर्वनाम की विशेषता बोध करनेवाला शब्द

अच्छा, काला, बडा


4.क्रिया 

काम/कार्य के बारे में बताने वाले शब्द 

पढ़ना, लिखना


5.क्रिया विशेषण- 

क्रिया की विशेषता बोध कराने वाले शब्द 

 धीरे-धीरे, नीचे


6.संबंध बोधक - 

दो शब्दों से जोड़ने वाले शब्द 

 के साथ ,के अंदर


7.समुच्चय बोधक-

दो वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द 

और, तथा, क्योंकि, पर


8.विस्मयादि बोधक - 

मनोभाव के बारे में बोध कराने वाले शब्द

अरे वाह!, शाबास!, क्या !

टिप्पणियाँ