विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

बनना चाहुंगा पागल

 बनना चाहूंगा पागल

 जवानी की छाल से हार कर

बन गया था दीवाना

 इस दीवानापन मुझसे मुझे छीन कर 

दिल की होश उड़ा कर 

दिमाग की जोश दबाकर 

जीवन में चैन आराम लूटकर

ऊपर से निंदा अनुमान करने लायक बनायी ।

प्यार, दर्द समझकर भी चुप रहा हूँ

 इश्क की आग में जलकर भी जिंदा लाश बना हूँ

तब भी करता रहा ऐतबार, इंतजार 

मगर मेरी मंजिल बिछाड़ कर 

रास्ते खोने की मजबूर कर 

मेरे मन में चाहतों की बेबसी

 दूरियों के गम बचाकर

 मुझसे मुझे छीन लिया 

अब इन बेखुदी में कहाँ पाऊंगा चैन  

 अतः मैं बनना चाहुंगा पागल।।


टिप्पणियाँ