विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

आप अच्छे है तो होंगे

 आप अच्छे है तो होंगे


आप अच्छे हैं तो होंगे आपकी नजर में

मेरी नजर में तो आप नजर ही है।


हो सकता है आप बहुत ज्ञानी बरगद पेड़ सा

हो सकता है आप बहुत ऊंचाई में हो 

जो यूकेलिप्टस ग्रांडिस पेड सा

मगर एक बात ध्यान में रहे 

ज्ञान बांटने की वस्तु है

बिन बांटे कोई ज्ञानी ज्ञानी होते नहीं। 

जैसे खर्जूर पेड़ 

फल देती है मिठास भरी 

मगर मीठापन दूर रखने कारण

 खर्जूर पेड़ के प्रती लोगों में

ममकार नहीं है ज्यादा ।।



हो सकता है आप बहुत बड़ा पद में हो 

हो सकता है बड़ा सुरक्षित पद में हो

लेकिन कितना ही उच्च पद में रहे, 

एकन एक वक्त में 

बिन सहारे छोटे लोगों की 

आगे बढ़ना नामुमकिन है।

हरबार तलवार का नहीं 

कभी-कभी सुई का भी जरूरत पड़ता है

जो काम तलवार नहीं करती 

वह काम चाकु कर सकती है

अतएव पद की वजह से उड़ना मत

क्योंकि जब गिरोगे

 तब सामना करना मुश्किल है।।

टिप्पणियाँ