विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

आधिपत्य के लिए तरस

 अबला हूँ अबला हूँ माने 

 आजादी को ओढ कर 

नादान बोली, मासूम चेहरा बनाकर

अपने जवानी हुस्न को अस्त्र बनाकर 

उच्च अधिकारी को भी अपने हाथों में लेकर 

अपने मर्जी चला कर 

अहं से पेट भर कर 

कहीं कुछ रिक्त हो गई तो 

दूसरों पर अपनी चाल चला कर 

मैं ही अच्छी हूँ बाकी लोग  

कामचोर हैं  माने बातें बना कर 

आधिपत्य के लिए तरसकर 

हवा में महल बनाकर 

उच्च अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए 

हर हद को पार कर

नाक में दम कर रही हो

याद रख एक बात

कभी नाव गाड़ी पर 

कभी गाड़ी नाव पर ।।






टिप्पणियाँ