विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

स्वर्ग में जाना नहीं चाहता हूँ। -रावण.MD

 स्वर्ग में जाना नहीं चाहता हूँ 

मुझे अच्छी तरह पता है कि 

     तुम वहाँ नहीं मिलोगी 

         क्योंकि जिस तरह 

मुझे तड़पा कर , तरसा कर ,  मोहित कर 

मेरे मन को परिताप का घर बनाया 

और वह आग बुझने नहीं दिया 

उन सभी कारणों मुझे लगता है कि 

तुम्हें स्वर्ग में जगह नहीं मिलेगी

 अतएव मैं भी 

स्वर्ग में जाना नहीं चाहता हूँ।  

              -रावण.MD


टिप्पणियाँ