विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट

सच है सनम

 सच है सनम सदा रही मन, तेरी सपनों में वैसे भी संपूर्ण नींद सोकर भी हुए बहुत साल  हर दिन सोना पडरहा है जबरदस्ती से  न जाने कितने सोचुं पर आशिक़ी सुनने तो देखने तो बोलने तो पढ़ने तो लिखने तो सनम तेरी कसम सिर्फ तुम ही याद आती हो न मिलोगी माने जानने के बावजूद तेरे फोटो देख कर मन को शांत कर देता हूँ ।।

बस, मेरी अभिशाप मत बनो !! रावण.MD

 बस, मेरी अभिशाप मत बनो !!

तेरी मन पर मेरी मन गई है

तेरे लिए जान भी हाजिर है जानेमन

बस, तुम मेरे अभिशाप मत बनो !!

प्रेम को ही प्रेम करना चाहा

इसलिए तुमसे ही किया …

प्रेम नहीं तो दोस्ती तो कर लो

तुम्हारी प्रेम ही मेरा जोश है, प्रेम ही मेरा उत्साह है

प्रेम नहीं मिली तो जीवन अधूरा है ….

तुम मेरे साथ रहने तो

जगत को भी  किसी तरह जीत लूंगा

चाहे तो तारें भी तोड़ कर लाने की 

कोशिश में पीछे नहीं हटूंगा

भगवान को भी किसी तरह मनाकर कई वरदान दिलाऊंगा

जन्नत हमारे घर को बनाऊंगा

तेरी स्वतंत्रता पर उंगली नहीं उठाऊंगा

हमसफर  बनकर ही रहूंगा

आखिरी दम तक तुझे नहीं छोडूंगा

बस, तुम मेरे अभिशाप मत बनो !! 


-रावण



टिप्पणियाँ